जो देखा, वो लिखा...... यूँ ही अपना सफ़र चलता रहा!
सीखा जो सिखाया... मैं यूँ ही बस चलता रहा!
करने को तो, मैं भी रहगुज़र कर सकता था किसी एक कोने में,
पर मेरा सफ़र........
हर मोड़ पर, मुझे हर बार एक नया एहसास सिखाता रहा!
Tuesday, October 2, 2012
भाग-म-भाग
इंसान को खुशियों से इस कदर मोहब्बत होती हैं !
अपनी खुद की शख्शियत से भी नाराजगी .. उम्र भर रहती हैं !
जिसको आशिकी मिली .. वो पैसे के लिए भाग रहा हैं ,
दौलत भरे हाथो की आँखें .. छूटे रिश्तो के लिए तरसती रहती हैं !
आती जाती लहरों से तो वास्ता कभी रखा नहीं इंसान ने ,
पास आते सायो से हमेशा उसकी नाराज़गी रहती हैं !
छोड़ के ये जिस्म .. बन रूह हर मसले से निजात पाना चाहता हैं ,
और , उन रूहों को फिर से शरीर पाने की तलब रहती हैं !
कहना ही क्या .. किस किस चाहत की कसक पे रो रहा हैं,
मिल जाए खुदाई भी .. तो क़ैद होने की बैचैनी बनी रहती हैं !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुशियों - Happiness
ReplyDeleteकदर - Extent
आशिकी - Love (Feeling)
जिस्म - Body
रूह - Soul
निजात - Get freed
तलब - In Search
बैचैनी - Discomfort
Wah bhai...........very deep thoughts in such a short phrase,
ReplyDeleteKaash mujhe bhi koi aashiqui miljaati, tu meri rooh yon na bhatakti.
-AbduL