जो देखा, वो लिखा...... यूँ ही अपना सफ़र चलता रहा!
सीखा जो सिखाया... मैं यूँ ही बस चलता रहा!
करने को तो, मैं भी रहगुज़र कर सकता था किसी एक कोने में,
पर मेरा सफ़र........
हर मोड़ पर, मुझे हर बार एक नया एहसास सिखाता रहा!
Friday, February 25, 2011
अलफ़ाज़-ए-एहसास
आज मैं फिर आपसे कह रहा हूँ!
हर अलफ़ाज़ मे अपने एहसासों को पिरो रहा हूँ!
मेरी हर बात को दिल से सुनियेगा , दिल से महसूस कीजिएगा ,
मैं आपसे आज इस दिल की बात , उसी की जुबानी कह रहा हूँ!!!
जब से है देखा आपको , मैं कुदरत का दीवाना हो गया ,
छोड़ के हर खुबसूरत चीज़ , मैं आपका कायल हो गया ,
वो लोग जो समझते है ख़ाक मेरी दीवानगी को ,
उन्हें क्या पता , मैं आकाश से भी उपर जा रहा हूँ…
आज मैं फिर आपसे कह रहा हूँ!.....हर अलफ़ाज़ मे अपने एहसासों को पिरो रहा हूँ!
मेरा अक्स भी अब मुझसे खफा होता जा रहा है ,
तेरी तरफ मेरे लगाव को अपना दुश्मन मान रहा है
मैं भी इस तकलीफ को समझता हू ,
मैं अब खुद को , खुद से दूर , और तेरे पास पा रहा हूँ…
आज मैं फिर आपसे कह रहा हूँ!.....हर अलफ़ाज़ मे अपने एहसासों को पिरो रहा हूँ!
फिर भी मैं , तुझसे ये अलफ़ाज़ कहने से डरता हूँ!,
तू मुझसे बिछड़ ना जाए , इसी डर से चुप रहता हूँ!
पर अब ये लगता है , सब सच-सच आपसे कह देंगे ,
जो है बीच के सब फासले , उन्हें शब्दों से मिटा देंगे ..
इसीलिए .
इसीलिए ..
मेरी हर बात को दिल से सुनियेगा , दिल से महसूस कीजिएगा ,
मैं आपसे आज इस दिल की बात , उसी की जुबानी कह रहा हूँ!!!
आज मैं फिर आपसे कह रहा हूँ!.....हर अलफ़ाज़ मे अपने एहसासों को पिरो रहा हूँ!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अलफ़ाज़ Words
ReplyDeleteजुबानी In his words
कायल Mad
ख़ाक Waste
खफा Angry
फासले Distance