Friday, February 18, 2011

मय और सनम!


















अभी तो थोड़ी ही पी हैं, ताकि खुद से दूर हो सकूँ!
अरे आप भी यही हो... चलो.... मैं कहीं और चलूँ!

अभी तो नज़र भी नहीं झुकी, अभी तो कदम भी साथ हैं,
हो सके तो तब आना, जब मैं खुद को ना संभाल सकूँ!

बस थोड़ी और मोहलत दो, थोड़ा और नसीब चमका लूँ,
क्या पता क़यामत हो और मैं आपका दीदार पा सकूँ!

मेरा खुदा मस्जिद में नहीं, मेरे प्याले में रहता हैं!
मैं इसीलिए पीता हूँ, ताकि दीदार-ए-यार का उस से एहसान पा सकूँ!

महफ़िल में और भी हैं.. उनसे भी कोई उनके पीने का सबब पूछे.
मुझे दिन की परवाह नहीं, पीता हूँ ताकि रात गुजार सकूँ!

बहुत हो गयी साकी, अब मुझे घर चलना चाहिए..
फिर मिलूंगा, बस जरा उनके खुमार को ज़रा चढने दूं!

1 comment:

  1. मोहलत Time
    प्याले Cup
    दीदार-ए-यार Sight of Beloved
    खुमार Madness

    ReplyDelete