Monday, August 5, 2013

मुझे छोड़ के जाने वाला!




इनकार नहीं,
इकरार नहीं..
इंतज़ार दे गया,
मुझे छोड़ के जाने वाला!

सरफराज था,
दिलनवाज है,
चाहे जैसा भी था,
वो.. मेरा दिल तोड़ने वाला!

आँखें कशमकश में नम हुई,
लब भी कोशिश करते रहे,
पर बयाँ ना कर सके,
ग़म ... वो मेरे दिल को छिलने वाला!

आह सही..
आह भरी..
फिर भी ना आया कोई,
मेरी तकलीफ सुनने वाला!

नहीं कोई रुलाने वाला,
नहीं कोई सताने वाला,
दूर तलक नहीं कोई निगाह में,
कोई, मुझे कुछ बताने वाला!

इनकार नहीं,
इकरार नहीं..
कुछ और ना सही,
इंतज़ार सही!

1 comment:

  1. इनकार - Disagreement
    इकरार - To agree
    इंतज़ार - Wait
    सरफराज - One who raise your head with Pride
    दिलनवाज - Close to Heart
    कशमकश - Struggle
    लब - Lips
    बयाँ - To Explain

    ReplyDelete