Friday, December 13, 2013

अभिप्राय





वो लोगो की जलन से जल-जल कर मरी,
वो, जो जलने के कारण जल चाह रही थी!

उज्जवल कल की चाह में उसने अपने कल को ही ख़तम कर लिया,
वो, जो अपने कल की कहानी आने वाले कल को सुनाना चाहता था!

चाल तो उसकी कोई समझ ना सका,
वो, जिसके कदमो की चाल पे सबकी निगाहें रहती थी!



1 comment:

  1. जल - Water/Burn
    कल - Tomorrow/Yesterday
    चाल - Steps/Next ploy

    ReplyDelete